गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus india update
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (17:14 IST)

सतर्क रहें, भारत के 30 जिलों में कोरोना संक्रमण की दर अब भी 10 फीसदी से ज्यादा

coronavirus
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 23,529 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोनावायरस सक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,37,39,980 हो गई, वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,77,020 रह गई, जो 195 दिन में सबसे कम है। 
 
इस बीच सरकार ने जानकारी दी है कि देश के 30 जिलों में संक्रमण की दर 10 प्रतिशत से ज्यादा है। सरकार ने नियमित प्रेस कॉन्फेंस में बताया कि देश के 18 जिलों में कोरोना वायरस की साप्ताहिक संक्रमण दर पांच से 10 प्रतिशत है। 
 
सरकार ने कहा कि कोविड-19 जांच की संख्या नहीं घटी है, प्रतिदिन 15-16 लाख जांच की जा रही है। पिछले हफ्ते कोविड-19 के कुल मामलों में 59.66 प्रतिशत केरल में सामने आए, यहां 1 लाख से अधिक उपचाराधीन मरीज हैं। 
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के KEM अस्पताल में 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए। सभी 23 छात्र कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज लगवा चुके थे। छात्रों के कोरोना संक्रमित पाए जाने की खबर से हड़कंप मच गया।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में 18 वर्ष से ज्यादा आयु की जनसंख्या में से 69% लोगों को कोविड वैक्सीन की कम से कम एक डोज़ लग चुकी है। 25% लोगों को दोनों डोज लग चुके हैं।
ये भी पढ़ें
गली में मगरमच्छ को घूमता देख उड़ गए लोगों के होश