• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. AIIMS
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 सितम्बर 2017 (11:13 IST)

एम्स के डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की

एम्स के डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की - AIIMS
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग ने एम्स के उस डॉक्टर का लाइसेंस रद्द करने की सिफारिश करते हुए दिल्ली चिकित्सा परिषद (डीएमसी) को पत्र लिखा है जिसने ढाई साल की बच्ची के साथ हुए कथित बलात्कार पर एक रिपोर्ट में गलत राय दी थी।
 
आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने डीएमसी के रजिष्ट्रार गिरीश त्यागी को लिखे पत्र में कहा कि यह घोर चिकित्सीय लापरवाही का मामला है जिससे मामले और बच्ची के लिए न्याय के प्रयास पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता था।
 
कथित बलात्कार की यह घटना पूर्वी दिल्ली में हुई थी। पिछले साल 15 फरवरी को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में बच्ची की जांच की गई थी और फिर मामले को एम्स भेजा गया था। एम्स में 16 फरवरी को बच्ची की जांच की गई। आरोप है कि एम्स के डॉक्टर ने पहले की रिपोर्ट से अलग राय दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
महिलाओं को कार चलाने की अनुमति आर्थिक सुधार का हिस्सा : खालिद