• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. agriculture minister shivraj singh chauhan joins office
Last Updated : मंगलवार, 11 जून 2024 (15:28 IST)

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संभाला कार्यभार, लिया किसानों के कल्याण का संकल्प

shivraj singh chauhan
Shivraj singh chauhan : भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को केंद्रीय कृषि मंत्रालय का कार्यभार संभालते हुए किसानों के कल्याण के लिए काम करने का संकल्प लिया। मोदी के नए मंत्रिमंडल में उन्हें ग्रामीण विकास मंत्रालय भी सौंपा गया है।
 
शिवराज (65) को ‘मामा’ और ‘पांव-पांव वाले भैया’ कहकर भी संबोधित किया जाता है। उन्होंने रविवार को कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। यह उनके तीन दशक से अधिक लंबे राजनीतिक जीवन में यह एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
 
कार्यभार संभालने के बाद चौहान ने सोशल मीडिया पर कहा कि कृषि मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित देश के संकल्प को साकार करने में अहम कड़ी के रूप में काम करेगा। उन्होंने कहा कि किसान कल्याण प्रधानमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
 
चौहान ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों को एक संकल्प पत्र सौंपा है, जिसमें प्रधानमंत्री की गारंटी के साथ-साथ किसानों के कल्याण के लिए उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी भी शामिल है।
 
उन्होंने कहा कि किसानों के कल्याण के हर संकल्प को पूरा करने के लिए भी आज से काम शुरू होगा। आइए, हम सब मिलकर अभी से कृषि और किसानों के कल्याण के लिए खुद को समर्पित करें।
 
शासन में उनके व्यापक अनुभव तथा ग्रामीण आबादी के साथ गहरे जुड़ाव के साथ केंद्रीय कृषि मंत्री के रूप में चौहान की नियुक्ति से कृषि क्षेत्र और कृषक समुदाय के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने में सरकार के प्रयासों को नई गति मिलने की उम्मीद है।
 
चौहान ने मध्य प्रदेश में किसानों, ग्रामीणों, महिलाओं तथा बच्चों से जुड़ी सामाजिक-आर्थिक चिंताओं पर गौर किया और अपने दम पर 'धरती पुत्र' की छवि बनाई। भाजपा नेतृत्व ने पिछले साल उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनाने का फैसला किया था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
संजय राउत ने नीतीश और नायडू को क्यों कहा अतृप्त आत्मा?