बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. abhinandan varthaman among most searched personalities in pakistan on google
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 दिसंबर 2019 (16:14 IST)

2019 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान

Flashback 2019
नई दिल्ली। विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान और बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान 2019 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च किए गए। इस सूची में पाकिस्तानी अभिनेत्री नैमल खावर खान, वहीद मुराद, क्रिकेटर बाबर आजम, आसिफ अली और मोहम्मद आमिर आदि भी शामिल हैं। 
 
सबसे ज्यादा सर्च किए गए लोगों की सूची में सारा अली खान छठे स्थान पर रहीं जबकि विंग कमांडर वर्धमान इस लिस्ट में 9वें स्थान पर रहे।
 
भारतीय रियलिटी टीवी शो बिग बॉस- सीजन 13 दूसरी मोस्ट ट्रेंडिंग सर्च रहा, जबकि टीवी शो मोटू पतलू इस सूची में आठवें स्थान पर रहा। यह लिस्ट खोजे गए शब्दों के आधार पर तैयार की गई है। जो इस वर्ष पिछले साल की मुकाबले में ज्यादा सर्च किए गए।
 
उल्लेखनीय है कि इस साल फरवरी में पाकिस्तानी विमान F-16 को मार गिराने के बाद विंग कमांडर अभिनंदन अपने विमान के साथ पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश कर गए थे। इस दौरान उनका विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। उन्हें पाकिस्तानी सेना ने हिरासत में ले लिया था। अभिनंदन पाकिस्तानी कैद में दो दिन तक रहने के बाद 1 मार्च को भारत लौटे।