गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 5 Goa MLAs not in touch with Congress
Written By
Last Updated : सोमवार, 11 जुलाई 2022 (08:25 IST)

कांग्रेस के संपर्क में नहीं गोवा के 5 विधायक, सोनिया गांधी ने पार्टी बचाने के लिए भेजा अपना 'दूत'

Sonia gandhi
नई दिल्ली, महाराष्ट्र में हाल ही में चले हाई वॉल्टेज पॉलिटिकल ड्रामा उद्धव ठाकरे की सत्ता चली गई। यहां अब शिवसेना से बागी हुए एकनाथ शिंदे ने भाजपा की मदद से सरकार बना ली है। अब गोवा में सियासी उथलपुथल मची हुई है।

अब इसी तरह की बगावत के सुर गोवा कांग्रेस में सुनाई आने लगे हैं। बगावत की इस आग को बुझाने के लिए कांग्रेस हाईकमान ने कोशिशें तेज कर दी हैं। कांग्रेस ने सोमवार को माना है कि उसके 11 में से 5 विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है।

दरसअल, गोवा में कांग्रेस के इंचार्ज दिनेश गुंडूराव ने माइकल लोबो और दिगंबर कामत का नाम लेते हुए बीजेपी के साथ मिलकर पार्टी में फूट डालने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी मोटी रकम का लालच देकर कांग्रेस के दो-तिहाई विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है। इसी बीच पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक को स्थिति को संभालने के लिए गोवा भेजा है। गोवा विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो रहा है, जहां इस मामले को लेकर हंगामा हो सकता है।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने रविवार देर रात ट्वीट कर बताया, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने सांसद मुकुल वासनिक को गोवा में ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने के लिए वहां जाने को कहा है’

इससे पहले, कांग्रेस पार्टी ने माइकल लोबो पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता पद से हटा दिया। गोवा में कांग्रेस मामलों के इंचार्ज दिनेश गुंडू राव ने रविवार को माना था कि लोबो और कामत के अलावा पार्टी के तीन अन्य विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। राव ने कहा कि (विपक्ष के नेता) माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत गोवा में कांग्रेस में दलबदल सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे। पार्टी ने लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने का फैसला किया है।

राव ने दावा किया कि पार्टी के 5 विधायक– लोबो, कामत, केदार नाइक, राजेश फलदेसाई और डेलियाला लोबो से संपर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं 5 अन्य– एल्टन डी’कोस्टा, संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा, रुडोल्फ फर्नांडीस संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थे। उन्होंने दावा किया कि छठे विधायक एलेक्सो सिकेरा पार्टी नेताओं के संपर्क में है और कांग्रेस के साथ हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी लोबो और कामत दोनों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।
ये भी पढ़ें
शिंदे सरकार के लिए 'सुप्रीम फैसला', 16 बागी विधायकों का निलंबन आज तय करेगा कोर्ट