नई दिल्ली। लखीमपुर में हिंसा पर सियासी संग्राम छिड़ गया है। आज विपक्षी नेता हिंसा में मृत किसानों के परिजनों से मिलने के लिए जा रहे हैं। मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज में मिले ड्रग्स के मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की आज फिर कोर्ट में पेशी होगी। कल आर्यन को एक दिन की एनसीबी की हिरासत में भेजा गया था। देश-दुनिया की हर खबर का ताजा अपडेट-
आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद रविवार देर रात बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को शाहरुख खान के घर जाते देखा गया। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है कि इसमें दिख रहा है कि सलमान खान, शाहरुख से मिलने उनके बंगले मन्नत पहुंचे। बेटे की गिरफ्तारी की पुष्टि होने से कुछ समय पहले शाहरुख खान को अपने घर से अपने वकील के ऑफिस की ओर भी जाते देखा गया था।