शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 3 terrorists Killed in Srinagar encounter
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 सितम्बर 2020 (08:46 IST)

श्रीनगर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल

श्रीनगर में मुठभेड़, 3 आतंकी ढेर, 2 जवान घायल - 3 terrorists Killed in Srinagar encounter
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार देर रात हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। श्रीनगर के बाटामूला इलाके में हुई इस मुठभेड़ में 2 जवान घायल हो गए।
 
अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बटमालू के फिरदौसाबाद इलाके में देर रात करीब ढाई बजे घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में तब्दील हो गया।
 
अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में कौनसर रियाज नाम की एक महिला की मौत हो गई। वहीं सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सुरक्षा बलों का अभियान अब भी जारी है।
ये भी पढ़ें
Weather update : देश के कई राज्‍यों में बारिश का अलर्ट, दिल्‍ली में चढ़ा पारा