शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 279 करोड़ के आसामी हैं छठी पास गोविंद ढोलकिया
Last Updated :गांधीनगर , सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (19:38 IST)

279 करोड़ के आसामी हैं छठी पास गोविंद ढोलकिया

भाजपा ने गुजरात से बनाया है राज्यसभा का उम्मीदवार

279 करोड़ के आसामी हैं छठी पास गोविंद ढोलकिया - 279 करोड़ के आसामी हैं छठी पास गोविंद ढोलकिया
Govind Dholakia BJP Rajya Sabha candidate: हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया 279 करोड़ रुपए की कुल घोषित संपत्ति के साथ बृहस्पतिवार को गुजरात से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चार उम्मीदवारों में सबसे अमीर हैं। चुनाव में उम्मीदवार भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के पास 9.36 करोड़ रुपए की संपत्ति है, जैसा कि उनके चुनावी हलफनामे से पता चला है।
 
सत्तारूढ़ दल ने 27 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए नड्डा और ढोलकिया के अलावा पार्टी नेता जसवंतसिंह परमार और मयंक नायक को मैदान में उतारा है। हलफनामे के मुताबिक कि चारों उम्मीदवारों में से किसी के भी खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं है, न ही वे किसी आपराधिक मुकदमे का सामना कर रहे हैं।
 
नड्‍डा के पास कितनी है संपत्ति : चुनावी हलफनामे के साथ संलग्न 2022-23 के आयकर रिटर्न के अनुसार, नड्डा की वार्षिक आय 24.92 लाख रुपए थी, जबकि इसी अवधि के दौरान उनकी पत्नी मल्लिका की आय 5.26 लाख रुपए थी। हलफनामे में कहा गया है कि दंपति के पास कुल मिलाकर 9.36 करोड़ रुपए की संपत्ति है। भाजपा अध्यक्ष की शैक्षणिक योग्यता बीए और एलएलबी है।
 
सूरत के हीरा कारोबारी गोविंद ढोलकिया (76) श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स के संस्थापक और अध्यक्ष हैं। उनके हलफनामे में कहा गया है कि वह छठी कक्षा पास हैं और 2022-23 में उनकी आय 35.24 करोड़ रुपए थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 3.47 करोड़ थी।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala