शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2000 Note Currency Exchange Starts from 23 May 2023
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (13:42 IST)

2000 Note Currency: आज से बदल सकते हैं 2000 का नोट, बैंक में बने काउंटर

2000 Note Currency Exchange
2000 Note Currency Exchange Starts from 23 May 2023: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा 2000 रुपए का नोट वापस लिए जाने के फैसले के मद्देनजर बुधवार (23 मई, 2023) से 2000 के नोट को बदलने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैंकों ने इसके लिए अलग से काउंटर बनाए हैं, जहां कोई भी व्यक्ति अपने नोट बदल सकता है। 
 
आरबीआई द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक में अपने 2000 रुपए के नोट बदल सकता है। हालांकि कोई भी व्यक्ति एक बार में सिर्फ 10 नोट (20 हजार रुपए) ही बदल सकेगा। हालांकि अपने कोई भी व्यक्ति अपने खाते में 20 हजार से ज्यादा की भी राशि जमा कर सकेगा। 
 
30 सितंबर के बाद चलन से बाहर : हालांकि आरबीआई ने इसे नोटबंदी नहीं कहा है, लेकिन 30 सितंबर के बाद 2000 के सभी नोट चलन से बाहर हो जाएंगे। फिलहाल 2000 के नोट आम दिनों की भांति बाजार में चलते रहेंगे। 30 से पहले इस तरह के नोटों को आप बैंक को लौटा भी सकते हैं। 
  • दो हजार रुपए का नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बना रहेगा।
  • लोग 2000 रुपए के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों एवं आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं।
  • दो हजार का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किए जा सकते हैं। हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (केवाईसी) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है।
  • लोग 23 मई से एक दिन में अधिकतम 20000 रुपए मूल्य तक के 2000 रुपए के नोट बदल सकते हैं।
  • बैंक प्रतिनिधियों के जरिए बैंक खाताधारक 4000 रुपए मूल्य तक के दो हजार रुपये के नोट बदल सकते हैं।
  • नवंबर 2016 में पुराने 500 और 1000 रुपए के नोटों को चलन से हटाने के बाद 2000 रुपए का नोट जारी किया गया था।
  • नवंबर 2016 में नोटबंदी के उलट 2000 रुपए का नोट 30 सितंबर वैध मुद्रा बना रहेगा।
  • यह कहा जा रहा था कि 2000 रुपए के नोट का उपयोग कथित रूप से काला धन जमा करने और काले धन को सफेद बनाने में किया जा रहा था। इसको देखते हुए 2000 रुपए के नोट को चलन से हटाने का फैसला किया गया।
  • आरबीआई ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी।
  • दो हजार रुपए के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे।
  • मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में दो हजार रुपए के नोट की हिस्सेदारी 37.3 प्रतिशत थी, जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8 प्रतिशत रह गई। मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपए मूल्य के नोट 2000 रुपए के थे, जबकि 31 मार्च, 2023 को इनका मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपए रह गया।
ये भी पढ़ें
सिडनी में पीएम मोदी का भारतीयों को संबोधन (Live Updates)