गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 more leopards brought from South Africa released in KNP forests
Written By
Last Modified: मंगलवार, 11 जुलाई 2023 (11:00 IST)

मप्र : दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 2 और चीते केएनपी के जंगलों में छोड़े गए

मप्र : दक्षिण अफ्रीका से लाए गए 2 और चीते केएनपी के जंगलों में छोड़े गए - 2 more leopards brought from South Africa released in KNP forests
श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के जंगल में दक्षिण अफ्रीका से लाए गए दो और चीतों को छोड़ा गया है, जिससे वहां इन जीवों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक वरिष्ठ वन अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

भारत में चीतों की आबादी को फिर से बसाने के एक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत आठ चीतों को नामीबिया से केएनपी लाया गया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले साल 17 सितंबर को इन्हे विशेष बाड़ों में छोड़ा। इनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल थे। इस साल 18 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से 12 और चीते (सात नर और पांच मादा) केएनपी में लाए गए।

श्योपुर संभागीय वन अधिकारी पी के वर्मा ने बताया कि सोमवार को दो नर चीतों-प्रभास और पावक को केएनपी के जंगल में छोड़ दिया गया। इन दोनों को दक्षिण अफ्रीका से लाया गया था। उन्होंने बताया कि अब जंगल में चीतों की कुल संख्या 12 हो गई है, जबकि बाड़ों में पांच चीते और एक शावक हैं।

मार्च से अब तक केएनपी में चीता ज्वाला के तीन शावकों सहित छह चीतों की मौत हो चुकी है। चीता ज्वाला ने इस साल मार्च में केएनपी में चार शावकों को जन्म दिया था। चीते को 1952 में देश से विलुप्त घोषित कर दिया गया था।
Navin rangiyal/ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
जम्मू से अमरनाथ यात्रा लगातार चौथे दिन स्थगित