गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 2 accused arrested in threat case to Mukesh Ambani
Written By
Last Modified: मुंबई , शनिवार, 4 नवंबर 2023 (20:59 IST)

मुकेश अंबानी को धमकी मामला : मुंबई पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

Mukesh Ambani
Mukesh Ambani threat case : रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को धमकी भरे ई-मेल भेजे जाने की जांच कर रही मुंबई पुलिस ने शनिवार को तेलंगाना और गुजरात से 2 युवकों को गिरफ्तार किया। पिछले 8 दिन में अंबानी की कंपनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर कम से कम 3 ई-मेल भेजे गए, जिनमें भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
 
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पिछले आठ दिन में अंबानी की कंपनी की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर कम से कम तीन ई-मेल भेजे गए, जिनमें भुगतान नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी गई। अधिकारी ने कहा कि दो युवकों में से एक की पहचान गणेश रमेश वनरापति (19) के रूप में हुई है, जिसे मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने तेलंगाना के वारंगल से पकड़ा। दूसरे व्यक्ति को गुजरात से पकड़ा गया, जिसकी पहचान शादाब खान (21) के रूप में हुई है।
 
प्रथमदृष्टया, वनरापति और खान धमकी भरे ई-मेल भेजने के लिए दो अलग-अलग ई-मेल आईडी का इस्तेमाल कर रहे थे। अंबानी के कार्यालय को 27 अक्टूबर को एक ई-मेल प्राप्त हुआ जिसमें प्रेषक ने 20 करोड़ रुपए की मांग करते हुए कहा, यदि आप (अंबानी) हमें 20 करोड़ रुपए नहीं देंगे, तो हम आपको मार देंगे, हमारे पास भारत के सबसे अच्छे शूटर हैं।
 
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, अगले दिन एक और ई-मेल प्राप्त हुआ, जिसमें 200 करोड़ रुपए की मांग की गई और धमकी दी गई कि अगर मांगें पूरी नहीं की गईं, तो डेथ वारंट जारी किया जाएगा। उद्योगपति के सुरक्षा प्रभारी की शिकायत के आधार पर गावदेवी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
 
अंबानी की कंपनी को एक और धमकी भरा ई-मेल सोमवार को एक अज्ञात व्यक्ति से मिला, जिसमें 400 करोड़ रुपए की मांग की गई थी। वनरापति को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 8 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक अन्य आरोपी खान उच्च शिक्षित छात्र है।
 
अधिकारी ने कहा कि दोनों आरोपियों को भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 387 (जबरन वसूली करने के लिए किसी व्यक्ति को मौत या गंभीर नुकसान का डर दिखाना) और 506 (2) (आपराधिक धमकी) के तहत गिरफ्तार किया गया था और आगे जांच की जा रही है। (भाषा)
Edited By : Chetan