गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 14 april live updates
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023 (09:39 IST)

प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होगा असद (Live Updates)

14 april
नई दिल्ली। अतीक अहमद के बेटे असद का एनकाउंटर, कोरोना वायरस की तेज रफ्तार, गुवाहाटी को नार्थ ईस्ट के पहले एम्स की सौगात देंगे पीएम मोदी, मौसम विभाग ने 4 राज्यों में दी लू की चेतावनी समेत इन खबरों पर शुक्रवार, 14 अप्रैल को रहेगी सबकी नजर। पल-पल की जानकारी... 
-प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक होगा असद।
-असद के नाना, मामा और 3 वकील उसका शव लेने झांसी जाएंगे।
-झांसी मेडिकल कॉलेज में हुआ अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम का पोस्टमार्टम।
-असद के जनाजे में शामिल नहीं हो पाएगा अतीक अहमद।
-मीडिया खबरों के अनुसार, अतीक अहमद ने अबू सलेम से मांगी थी असद के लिए मदद, अबू सलेम ने पुणे में दी थी असद को पनाह।
-IMD की चेतावनी, पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्रों, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और बिहार के कुछ भागों में अगले 3 से 4 दिनों तक ‘लू’ चलने की आशंका है।
-मध्य और उत्तर प्रायद्वीपीय भारत में मौजूदा समय में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है।
-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय असम के दौरे पर आएंगे। इस दौरान वे असम को करीब लगभग 14,300 करोड़ रुपए की सौगात देंगे। वह कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री असम में एम्स गुवाहाटी और 3 अन्य मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। 
-दिल्ली में कोविड के 1,527 नए मामले, 2 लोगों की मौत; संक्रमण की दर 27.77 प्रतिशत रही
-महाराष्ट्र में 1 दिन में कोविड-19 के 1,086 नए मामले सामने आए। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 81 लाख 53 हजार 377 हुई, संक्रमण की वजह से 1 लाख 48 हजार 471 की मौत।