गुरुवार, 3 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नागपुर , सोमवार, 12 मई 2014 (18:01 IST)

गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं : आयकर विभाग

नितिन गडकरी
FILE
नागपुर। आयकर विभाग ने साफ किया कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच लंबित नहीं है।

सूचना के अधिकार से जुड़े दिल्ली के कार्यकर्ता सुमीत दलाल के आवदेन के जवाब में नागपुर स्थित आयकर निदेशालय (जांच) ने कहा कि फिलहाल इस निदेशालय में नागपुर के नितिन गडकरी के खिलाफ कोई जांच या पूछताछ लंबित नहीं है।

भाजपा सूत्रों ने सोमवार को कहा कि इससे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष की इस राय की पुष्टि हुई है कि जनवरी 2013 में जब उन्हें (गडकरी को) भाजपा अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल मिलने वाला था उस वक्त उनके खिलाफ लगे गड़बड़ी के आरोप आधारहीन और राजनीति से प्रेरित थे।

सूत्रों ने कहा कि गडकरी पिछले 1 साल से ज्यादा समय से सार्वजनिक तौर पर यह कहते रहे हैं कि मीडिया के जरिए शुरू किया गया यह दुर्भावनापूर्ण और कुटिल अभियान जिस समय शुरू किया गया वह मेरी छवि खराब करने की सोची-समझी साजिश के तहत किया गया।

दलाल ने सूचना के अधिकार कानून (2005) के तहत गडकरी के खिलाफ लंबित आयकर मामलों की सूचना मांगी थी। (भाषा)