गुरुवार, 23 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. भाजपा सांसद वरुण गांधी का बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि जब देश में लगभग एक करोड़
Written By
पुनः संशोधित गुरुवार, 28 जुलाई 2022 (18:50 IST)

भाजपा सांसद वरुण गांधी का बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश)। पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर बेरोजगारी के मुद्दे पर अपनी ही सरकार से सवाल किया है। उन्होंने कहा कि जब देश में लगभग एक करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? 
 
गांधी ने कुछ आंकड़े टैग करते हुए ट्वीट में कहा कि ससंद में सरकार द्वारा दिए गए यह आंकड़े बेरोजगारी का आलम बयां कर रहे हैं। विगत 8 वर्षों में 22 करोड़ युवाओं ने केंद्रीय विभागों में नौकरी के लिए आवेदन दिया, जिसमें से मात्र 7 लाख को रोजगार मिल सका है।
उन्होंने अपनी पार्टी की सरकार से सवाल करते हुए इसी ट्वीट में कहा कि जब देश में लगभग 1 करोड़ स्वीकृत पद खाली हैं, तब इस स्थिति का जिम्मेदार कौन है? वरुण गांधी विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर ट्विटर के माध्यम से सरकार से सवाल करते रहे हैं। इससे पहले उन्होंने अग्निपथ योजना तथा किसानों, बेरोजगारों आदि के मुद्दों पर भी सरकार से सवाल किए। 
 
उल्लेखनीय है कि वरुण के चचेरे भाई और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ट्‍वीट के माध्यम से बेरोजगारी के मुद्दे पर नरेन्द्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। 
ये भी पढ़ें
US-China Relations : बाइडन और जिनपिंग राष्ट्रपति के तौर पर 5वीं बार करेंगे वार्ता