• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 मई 2013 (18:02 IST)

भंवरसिंह शेखावत सहकारिता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक

भंवरसिंह शेखावत
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह ने आगामी चुनाव को देखते हुए इंदौर के भंवरसिंह शेखावत को सहकारिता प्रकोष्ठ का राष्ट्रीय संयोजक बनाया है।

मध्यप्रदेश में कुछ वर्षों पूर्व तक सहकारिता क्षेत्र में कांग्रेस का झंडा बुलंद था जिसकी कमान उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के हाथ में थी, लेकिन भाजपा ने सत्ता में आने के बाद इस क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत करने का कार्य शुरू किया और सफलता पाई। इस सफलता का श्रेय भाजपा ने संगठन मंत्री रहे माखनसिंह और भंवरसिंह शेखावत व दरबार को दिया।

अब तक राष्ट्रीय कार्यकारिणी में सांसद सुमित्रा महाजन और उद्योग मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को जगह मिली थी, लेकिन प्रकोष्ठ के संयोजक बन जाने से दरबार को भी अब राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने का मौका मिलेगा। (भाषा)