गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. नगालैंड विधानसभा चुनाव 2023
  4. NPF releases first list of 16 candidates for Nagaland Assembly elections
Written By
Last Modified: रविवार, 5 फ़रवरी 2023 (00:46 IST)

Nagaland Assembly Election : नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए एनपीएफ ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची

Nagaland Assembly Election : नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए एनपीएफ ने जारी की 16 उम्मीदवारों की पहली सूची - NPF releases first list of 16 candidates for Nagaland Assembly elections
कोहिमा। नगालैंड की सबसे पुरानी क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी, नगा पीपुल्स फ्रंट (NPF) ने शुक्रवार को इस पूर्वोत्तर राज्य की 60 सदस्‍यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए अपने 16 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की।

एनपीएफ के कार्यकारी अध्यक्ष अपोंग पोंगेनर ने 16 उम्मीदवारों के नाम पढ़कर सुनाए, जिनमें फेक सीट के वास्ते विधायक दल के नेता कुझोलुजो निएनू का नाम भी शामिल हैं।

एनपीएफ अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. शूरहोजेली लिजीत्सू ने कहा, एनपीएफ नगालैंड में एकमात्र व्यवहार्य क्षेत्रीय राजनीतिक दल है, जिसकी जड़ें नगा लोगों के अद्वितीय इतिहास में समाई हुई है और इस तरह, हम नगा लोगों की पहचान का प्रतिनिधित्व करते हैं, हम नगा लोगों की आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं।

नगालैंड में विधानसभा चुनाव 27 फरवरी को होंगे और मतगणना 2 मार्च को होगी।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Nagaland Assembly Election : नगालैंड में सरकार बनाने के लिए गठबंधन को तैयार रहेगी एनपीएफ