सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. साहित्य
  3. काव्य-संसार
  4. webdunia blog

फादर्स डे स्पेशल : टेलीफोन की घंटी

फादर्स डे स्पेशल : टेलीफोन की घंटी - webdunia blog
पडोसी के घर में बज रही है घंटी 
शायद बेटे का फोन होगा 
टीवी की आवाज धीमी कर दी है पत्नी ने 
प्रेशर कुकर उतार लिया है गैस पर से
कान दीवारों से सट गए हैं
अभी कोई कहेगा- 
फोन आया है पचमढ़ी से
 
पडोसी के घर पर 
पडा है आज ताला 
और बन्द घर में गूंज रही है 
बेटे की आवाज।