• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Rahul Gandhi in Chitrakoot
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Modified: चित्रकूट , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:16 IST)

चित्रकूट में 'शिवभक्त' भगवाधारी राहुल ने चला जीत का 'रामबाण'

Rahul Gandhi
चित्रकूट। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता में वापसी के लिए अब कमान खुद राहुल गांधी ने संभाल ली है। दस दिन के अंदर दोबारा मध्यप्रदेश के दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने इस बार कांग्रेस के गढ़ विंध्य से चुनावी शंखनाद किया।
 
मध्यप्रदेश में इस बार चुनाव में सॉफ्ट हिंदुत्व के सहारे आगे बढ़ रही कांग्रेस की छवि को राहुल गांधी के इस दौरे ने और मजबूत किया है। विंध्य में चुनावी शंखनाद के लिए पहुंचे राहुल ने अपने दौरे की शुरुआत चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर के दर्शन कर के की। इस दौरान राहुल गले में भगवा गमछा डाले नजर आए।
 
दो दिन के दौरे पर पहुंचे राहुल सबसे पहले चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर पहुंचे। राहुल के साथ पीसीसी चीफ कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मंदिर पहुंचे। मंदिर के पुजारी पंडित मदन गोपाल दास के मुताबिक राहुल ने रामदरबार में पूजा भी की।
 
पुजारी ने बताया कि राहुल ने कांग्रेस की जीत का आशीर्वाद मांगा। वहीं नुक्कड़ सभा में राहुल ने मोदी और शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला। राहुल ने एक बार फिर राफेल डील को लेकर मोदी सरकार को घेरा, वहीं मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार को घेरते हुए राहुल ने कहा कि प्रदेश के किसानों और युवाओं का जो दर्द है, वही कांग्रेस का भी दर्द है।
ये भी पढ़ें
पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला