रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. animal smugglers kills Policeman
Written By
Last Modified: बरेली , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (17:27 IST)

पशु तस्करों ने सिपाही को कुचलकर मार डाला

animal smugglers
बरेली। बरेली जिले में पशु तस्करों ने गुरुवार को उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे एक सिपाही को ट्रक से कुचल दिया।
 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे सीबीगंज थाने की परसाखेड़ा पुलिस चौकी के प्रभारी को कुछ पशु तस्करों के ट्रक पर सवार होकर रामपुर मार्ग पर जाने की सूचना मिली थी। इस पर तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस दल रवाना हुआ। रास्ते में सिपाही संजीव गुर्जर ने फतेहगंज के टोल प्लाजा के पास पशु तस्करों की गाड़ी रोकने की कोशिश की।
 
उन्होंने बताया कि इसी दौरान तस्करों ने पुलिस से बचने के लिए अपनी गाड़ी को टोल प्लाजा के पास मोड़ दिया और गुर्जर उसकी चपेट में आ गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अमेरिका में एच-4 वीजा पर बवाल, महिला सांसदों ने ट्रंप सरकार से की यह अपील