गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. madhya pradesh : rahul gandhi rally in chitrakoot
Written By
Last Modified: भोपाल , गुरुवार, 27 सितम्बर 2018 (13:40 IST)

राहुल का तीखा हमला, बेटी पढ़ाओ मगर भाजपा विधायकों से बचाओ...

राहुल का तीखा हमला, बेटी पढ़ाओ मगर भाजपा विधायकों से बचाओ... - madhya pradesh : rahul gandhi rally in chitrakoot
भोपाल। ‍चित्रकूट में भगवान राम के दर्शन करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा और नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' का नारा तो सही दिया, लेकिन वे एक बात बताना भूल गए। 
 
उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश में दुष्कर्म की घटनाएं हो रही हैं, उससे यह नारा खोखला लगता है। उत्तर प्रदेश की एक घटना का उल्लेख करते हुए कटाक्ष किया कि नारा 'बेटी पढ़ाओ और भाजपा विधायकों से बेटी को बचाओ' होना चाहिए। राहुल ने कहा कि आज जब महिलाएं बाहर निकलती हैं तो उन्हें डर लगता है।
 
राहुल ने कहा कि मध्यप्रदेश में जब हमारी सरकार बनेगी तो हमारा मुख्‍यमंत्री इस डर को मिटा देगा। यहां माताएं और बहनें बिना डरे घर से निकल सकेंगी। आपको लगेगा कि सरकार बनी है तो इसमें हमारी भी आवाज शामिल है। यह एक व्यक्ति की सरकार नहीं होगी। हम सब मिलकर मध्यप्रदेश को बदलेंगे। यही अंतर है उनमें और हममें। 
 
राहुल ने मोदी पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि मैं 15 लाख रुपए का वायदा नहीं करूंगा मगर सिंधिया और कमलनाथ ने जो मंच से कह दिया उसे पूरा किया जाएगा। इनके मुंह से झूठ नहीं सच्चाई ही निकलेगी। हम खोखले वादे नहीं करते। किसानों को लगेगा कि जो उसके दिल में वही मुख्यमंत्री के दिल में है। राज्य के युवाओं को लगेगा हमारा मुख्‍यमंत्री हमारे भविष्य और रोजगार के लिए दिनभर लगा रहता है।
ये भी पढ़ें
मप्र में 7 वर्षीय बच्ची से सामूहिक दुष्कर्म, तीन स्कूली छात्र हिरासत में