सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Kailash Vijayvargiya attacks Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 नवंबर 2018 (18:51 IST)

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, जितनी चाबी भरी उतने ही चलते हैं राहुल

कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, जितनी चाबी भरी उतने ही चलते हैं राहुल - Kailash Vijayvargiya attacks Rahul Gandhi
भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि वे लकड़ी के चाबी वाले घोड़े की तरह हैं और जितनी चाबी भरी, उतना ही चलते हैं। भाजपा नेता ने कहा कि राहुल गांधी में संस्कारों की कमी है। राहुल गांधी को नजदीकी लोग जो सिखाते हैं, वे वही करते हैं।
 
राज्यसभा सांसद राकेश सिंह के प्राइवेट मेंबर बिल के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि राम मंदिर मुद्दे पर राकेश सिन्हा साहसी काम कर रहे हैं, मैं इसका समर्थन करता हूं।
 
उन्होंने कहा कि मैं चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं। पार्टी जहां से बोलेगी, वहां से चुनाव लडूंगा। भारतीय जनता पार्टी में 'ताई-भाई' की कोई लड़ाई नहीं है। पूरी पार्टी एकसाथ मिलकर लड़ेगी चुनाव।
 
भाजपा महासचिव ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह को लेकर कहा कि उन्होंने हमेशा भटकी हुई कांग्रेस को सही रास्ता दिखाया है।
ये भी पढ़ें
टिकटों की घोषणा के साथ ही भाजपा में बुलंद हुए बागी स्वर