सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Rahat Indori shares Karnataka video of Rahul Gandhi as Indore Rally
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 नवंबर 2018 (14:08 IST)

राहत इंदौरी ने राहुल गांधी के कर्नाटक के वीडियो को इंदौर का बताकर किया ट्वीट

राहत इंदौरी ने राहुल गांधी के कर्नाटक के वीडियो को इंदौर का बताकर किया ट्वीट - Rahat Indori shares Karnataka video of Rahul Gandhi as Indore Rally
चुनावी मौसम में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश के कई दौरे कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने कई रोड शो भी किए हैं। मशहूर उर्दू शायर राहत इंदौरी ने राहुल के एक रोड शो को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो में राहुल गांधी रोड शो के दौरान एक खुली गाड़ी में चल रहे हैं और भीड़ में से एक व्यक्ति उनकी तरफ माला फेंकता है। वह माला सीधा जाकर राहुल के गले में गिर जाती है। इस वीडियो को शेयर करते हुए राहत इंदौरी ने लिखा- ‘ये है इंदौरी टैलेंट….’

इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 14.7 हजार व्यूज मिल चुके थे। राहत इंदौरी के इस ट्वीट को तीन हजार लाइक्स मिल चुके थे और 500 से ज्यादा लोगों ने इसे रिट्वीट किया है।



आपको बता दें कि यह वीडियो तो असली है लेकिन इसके साथ किया जाने वाला दावा गलत है। राहत इंदौरी जिस वीडियो को इंदौर का बता रहे हैं, वह इंदौर का नहीं बल्कि कर्नाटक के तुमकुर का है। यह वीडियो इसी साल अप्रैल महीने का है। कर्नाटक चुनाव प्रचार के समय राहुल गांधी रोड शो कर रहे थे, तब भीड़ में से किसी ने माला फेंकी जो राहुल के गले में डल गई थी। कई मीडिया हाउस ने इस घटना पर खबर बनाई थी और वीडियो भी शेयर किए थे।
ये भी पढ़ें
राहुल का बड़ा हमला, राफेल मामले से उड़ी पीएम मोदी की रातों की नींद