सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2018
  3. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2018
  4. Jyotiraditya Scindia
Written By
Last Modified: गुरुवार, 15 नवंबर 2018 (18:30 IST)

अपनी बुआ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया चुनाव प्रचार

अपनी बुआ के खिलाफ ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया चुनाव प्रचार - Jyotiraditya Scindia
शिवपुरी। कांग्रेस की मध्यप्रदेश चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरुवार को शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी सिद्धार्थ लड़ा के समर्थन में रोड शो करते हुए उनका प्रचार किया।
 
 
शिवपुरी से सिंधिया की बुआ एवं राज्य सरकार की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधराराजे सिंधिया भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं। सिंधिया नगर के विभिन्न मार्गों से गुजरे और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए वोट मांगे। हालांकि उनकी नगर में कोई सभा नहीं हुई।
 
शिवपुरी क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति सिंधिया और भाजपा की राजनीति यशोधराराजे सिंधिया के इर्द-गिर्द घूमती है। स्थानीय लोगों की उत्सुकता थी कि क्या सिंधिया कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा प्रत्याशी के विरोध में चुनाव प्रचार करेंगे और यदि करेंगे तो किस प्रकार करेंगे?
 
जिला कांग्रेस अध्यक्ष बैजनाथ सिंह यादव ने बताया कि सिंधिया शिवपुरी में रोड शो करने के उपरांत जिले के विधानसभा क्षेत्र कोलारस एवं पोहरी के लिए रवाना हो गए। वे गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के 2 दिवसीय दौरे पर हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
डीजे बजाने पर प्रत्याशी पर हुई कार्रवाई, पुलिस ने जब्त किया डीजे