चुनाव लड़ेगा व्यापमं घोटाले का सूत्रधार जगदीश सागर, बसपा ने दिया टिकट
भोपाल। बहुजन समाज पार्टी ने मध्यप्रदेश में व्यापमं घोटाले के सूत्रधार रहे डॉ जगदीश सागर को भिंड जिले के गोहद से अपना प्रत्याशी बनाया है। डॉ. सागर के पास जिले भर में सभी दलों के प्रत्याशियों में सर्वाधिक संपत्ति भी है। डॉ सागर ने अपने हलफनामे में सवा सात करोड़ रुपए की संपत्ति दर्शाई है।
हलफनामे के अनुसार बसपा प्रत्याशी डॉ. सागर के पास चार लग्जरी गाड़ियां, साढ़े तीन किलो सोना, दो लाइसेंसी रायफल, एक रिवॉल्वर है। डॉ. सागर की पत्नी के पास भी एक रायफल दर्शाई गई है।
निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित चुनाव कार्यक्रम के तहत नामांकन फार्म वापसी के अंतिम दिन बुधवार को भिंड जिले की पांचों विधानसभाओं में उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो गई है। गोहद विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 15 और मेहगांव में सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। भिण्ड में 18, अटेर में 33 और लहार में 22 प्रत्याशी शेष रह गए हैं।
जिले में चुनावी दंगल में कुल 122 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं, जिसमें से सबसे अधिक उम्र 76 वर्ष के लहार में रसाल सिंह मैदान में है। सबसे कम उम्र 32 वर्ष के हेमंत कटारे अटेर से चुनाव मैदान में है। इसके अलावा सभी उम्मीदवार लगभग 40 से 65 वर्ष के बीच की आयु के हैं।
इस बार जिले की पांचों सीटों पर 49 प्रत्याशी विभिन्न दलों से और 73 निर्दलीय हैं। इस साल वर्ष 2013 की तुलना चुनावी दंगल में कूदने वाले उम्मीदवारों की संख्या भी कम है। इस साल 122 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। जबकि वर्ष 2013 के चुनाव में 127 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। (वार्ता)