बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. मातृ दिवस
  4. mothers day poem

मदर्स डे पर कविता : वह एक मां है...

mothers day poem
उलझे हुए से फिरते हैं
नादिम सा एहसास लिए
दस्तबस्ता शहर में
वो नूर है
अंधेरे गुलिस्तां में।
 
डरावने ख़ौफ़ के साये
हर शख्स बेगाने से
शहर भर के हंगामों में
वो कायनात है
उजड़े गुलिस्तां में।
 
हाथ की लकीरें मिटतीं
जख्मों के निशानों से
दर्द-ए-दवा सी वो
ठंडे फव्वारे सी।
 
खुदा भी झुके जिसके आगे
एक नुकरई खनक सी
फनकार है वो
जादूगरनी सी।
 
आंखें भर-भर आएं
जब लब कंपकंपाएं 
शबनम की बूंद वो
जन्नत की बारिश-सी। वह एक मां है...
 
(नादिम- लज़्ज़ित, दस्तबस्ता- बंधे हुए हाथ, नूर- ज्योति, कायनात- जन्नत, गुलिस्तां- गुलशन, नुकरई- चांदी जैसी)