शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung Galaxy S21
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 जनवरी 2021 (17:52 IST)

Samsung Galaxy ने लांच किए S21 सीरीज के धमाकेदार स्मार्टफोन

Samsung Galaxy ने लांच किए S21 सीरीज के धमाकेदार स्मार्टफोन - Samsung Galaxy S21
Samsung ने Galaxy S21, Galaxy S21+,Galaxy S21 Ultra 5G को भारत में लांच कर दिया है। फीचर्स की बात करें तो तीनों स्मार्टफोन्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है।  Samsung Galaxy S21 को भारत में 69,999 रुपए की कीमत में लांच किया गया है।
Samsung Galaxy S21+ की शुरुआती कीमत 81,999 रुपए है। Samsung Galaxy S21 Ultra को 1,05,999 रुपए में पेश किया गया है। यह कीमत इसके 12जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज की है। सैमसंग इन स्मार्टफोन्स पर कई धमाकेदार ऑफर भी दे रहा है।
स्मार्टफोन्स के फीचर्स देखें तो Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में 6.8-inch Edge QHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 3200x1440 पिक्सल्स का है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन में 12जीबी रैम के साथ 256जीबी स्टोरेज और 16जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिल रही है। फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
Samsung Galaxy S21 Ultra 5G में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है। इस सेटअप में 12 मेगापिक्सल ड्यूल पिक्सल AF अल्ट्रा वाइड, 108 मेगापिक्सल वाइड एंगल, 10 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 10 मेगापिक्सल का चौथा सेंसर मिल रहा है। स्मार्टफोन में 100X स्पेस जूम का ऑप्शन है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 40 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। 
 
Samsung Galaxy S21 में 6.2 इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल्स का है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन में 8जीबी रैम (LPDDR5) के साथ 128जीबी / 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज तक का ऑप्शन आपको मिल रहा है। फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। 
 
Samsung Galaxy S21 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। सेटअप में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। इसमें आपको 30X स्पेस जूम का ऑप्शन मिल रहा है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
 
Samsung Galaxy S21+ में 6.7इंच FHD+ डायनामिक AMOLED 2X Infinity-O डिस्प्ले दी गई है। इसकी स्क्रीन का रिजॉल्यूशन 2400x1080 पिक्सल का है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल रहा है। फोन एंड्रॉयड 11 ओएस पर काम करता है। फोन में अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है।
 
Samsung Galaxy S21+ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल और 64 मेगापिक्सल का फेस डिटेक्शन टेलीफोटो लेंस मिल रहा है। इसमें 30X स्पेस जूम का ऑप्शन भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 4800mAh की बैटरी दी गई है, जो सुपर फास्ट चार्जिंग और फास्ट वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट ने गुजरात पर लगाया जुर्माना, याचिका दायर करने में की थी देरी