शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. reliance jio to launch 10 crore smartphones this year report
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 सितम्बर 2020 (17:39 IST)

Jio का बड़ा धमाका, दिसंबर तक लांच कर सकती है 10 करोड़ सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन

Jio का बड़ा धमाका, दिसंबर तक लांच कर सकती है 10 करोड़ सस्ते एंड्राइड स्मार्टफोन - reliance jio to launch 10 crore smartphones this year report
टेलीकॉम सेक्टर में धाक जमाने के बाद अब जियो (Jio) ने स्मार्टफोन सेक्टर में बड़ा  धमाका करने के तैयार कर ली है। खबरों के अनुसार रिलायंस जियो इस वर्ष के आखिर तक  10 करोड़ सस्ते एंड्रॉयड स्मार्टफोन लांच कर सकती है।
 
रिलायंस ने 2017 में भी हर व्यक्ति के इंटरनेट के इस्तेमाल के लिए Jio Phone फीचर  फोन लांच किए थे। यह डिवाइस यूजर्स को फीचर फोन में इंटरनेट चलाने की सुविधा देता है। खबरों के अनुसार जियो फोन के इस वक्त 100 मिलियन यूजर्स हैं। इनमें से ज्यादातर संख्या उन लोगों की है जो पहली बार इंटरनेट सेवा का इस्तेमाल इस फोन पर कर रहे हैं।
 
जुलाई में रिलायंस जियो के मालिक मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि गूगल कम दाम के 4जी या फिर 5जी स्मार्टफोन के लिए एक एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) बिल्ड करेगा, जिन्हें रिलायंस डिजाइन करेगी।
खबरों के मुताबिक रिलायंस Jio कंपनी गूगल एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर 10 करोड़ से ज्यादा कम दाम वाले स्मार्टफोन बनाने की तैयारी कर रही है। खबरों के अनुसार कंपनी इन स्मार्टफोन को डेटा पैक के साथ बाजार में उतारने वाली है, जो कि दिसंबर 2020 या फिर अगले साल की शुरुआत में लांच कर दिए जाएंगे।
ऐसे सस्ते स्मार्टफोन आने से Xiaomi, Realme, Oppo और Vivo जैसे चीनी स्मार्टफोन कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें
नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप