शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Redmi Note 12 Pro+, iQoo 11 and other smartphones launching in India soon
Written By
Last Updated : मंगलवार, 20 दिसंबर 2022 (17:00 IST)

Redmi Note 12 Pro+, Tecno Phantom X2 और iQoo 11 लेने वाले हैं दमदार इंट्री, जान लीजिए फीचर्स

Redmi Note 12 Pro+, Tecno Phantom X2 और iQoo 11 लेने वाले हैं दमदार इंट्री, जान लीजिए फीचर्स - Redmi Note 12 Pro+, iQoo 11 and other smartphones launching in India soon
भारत में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहे हैं। इनमें Redmi Note 12 Pro, iQoo 11, Redmi Note 12 Pro Plus और Tecno Phantom X2 जैसे स्मार्टफोन शामिल हैं। आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स के फीचर्स- 
 
Redmi Note 12 Pro : इम्प्रेसिव specs के साथ Redmi Note 12 Pro एक budget स्मार्टफोन होगा। फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.67 इंच का फुल  HD+ 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन मिलेगा।

इसके साथ ही स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर रहेगा। कैमरे की अगर बात की जाए तो स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल ultra-wide lens रहेगा। 2-megapixel macro lens 2-megapixel depth sensor स्मार्टफोन में रहेगा। स्मार्टफोन में 4,500mAh बैटरी 33W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ रहेगी।  
 
Redmi Note 12 Pro Plus : यह एक  mid-range स्मार्टफोन रहेगा, जो सॉलिड स्पेस के साथ आएगा। स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुल HD+ डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 3 protection के साथ। स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 processor रहेगा।

Redmi Note 12 Pro Plus में quad rear camera सेटअप रहेगा, जिसमें 64-megapixel का प्राइमरी कैमरा 8-megapixel ultra-wide लैंस और  2 megapixel माइक्रो लैंड रहेगा। 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर रहेगा।  स्मार्टफोन में 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5,000mAh बैटरी रहेगी। 
  
iQoo 11 : iQoo 11 एक high-end स्मार्टफोन है, जो top of the line specs है। स्मार्टफोन में 6.62-inch Full HD+ एमोल्ड डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 6 protection के साथ। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 870 प्रोसेसर रहेगा।

iQoo 11 ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आएगा, जिसमें 64 megapixel का प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का ultra-wide लैंस और  2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर रहेगा। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी 55W फास्ट चार्जिंग के साथ रहेगी। 
 
Tecno Phantom X2 : Tecno Phantom X2 एक मिड रेंज स्मार्टफोन रहगा, जिसके फीचर्स की बात की जाए तो इसमें 6.7 इंच फुल HD+ display 90Hz refresh rate and a Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन। स्मार्टफोन MediaTek Helio G80 प्रोसेसर से पार्वर्ड रहेगा।

Tecno Phantom X2 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप रहेगा, जिसमें 64-megapixel का प्राइमरी कैमरा, 8-megapixel अल्ट्रा वाइड लैंस और 2-megapixel माइक्रो लैंस रहेगा साथ ही 2megapixel डेप्थ सेंसर रहेगा। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 18W fast चार्जिंग सपोर्ट के साथ रहेगी।
ये भी पढ़ें
सोने के भावों में हुई 38 रुपए की वृद्धि, चांदी में रही 328 रुपए की गिरावट