Lava X3 : 7000 से कम कीमत में लॉन्च हुआ लावा का धमाकेदार स्मार्टफोन, फ्री मिलेंगे Lava ProBuds N11 नेकबैंड
Lava X3 Budget Smartphone Launched : स्वदेशी कंपनी Lava ने भारतीय बाजार में नया बजट स्मार्टफोन Lava X3 लॉन्च कर दिया है। स्मार्टफोन को 6,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। 20 दिसंबर को Lava का यह स्मार्टफोन प्री-ऑर्डर करने पर 2,999 रुपए के Lava ProBuds N11 नेकबैंड आपको फ्री मिलेंगे। जानते हैं स्मार्टफोन के फीचर्स-
इन स्मार्टफोन को देगा टक्कर : Lava X3 में 6.53 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका HD+ रेजोल्यूशन है। डिस्प्ले के टॉप में वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। बैक पैनल में एक पिल शेप का कैमरा मॉड्यूल दिया गया है।
इन रंगों में मिलेगा फोन : Lava का यह स्मार्टफोन क्वाड कोर Helio A22 प्रोसेसर से लैस है। स्मार्टफोन में 3GB RAM और 32GB स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। इसे तीन रंगों Arctic Blue, Charcoal Black और Luster Blue में खरीदा जा सकता है। इस एंट्री लेवल स्मार्टफोन की टक्कर Redmi A1+ और Realme C33 से होगी। फोन Android 12 Go Edition पर काम करता है।
कैसा है कैमरा : स्मार्टफोन में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और दूसरा VGA लैंस दिया गया है। 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा फ्रंट में दिया गया है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 4G VoLTE, एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक, ब्लूटूथ, वाई-फाई और जीपीएस दिया गया है। जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स स्मार्टफोन में दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए एक फिंगरप्रिंट स्कैनर भी स्मार्टफोन में दिया गया है।