गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features
Written By
Last Modified: शनिवार, 23 दिसंबर 2023 (18:16 IST)

Oppo A59 5G : ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स

Oppo A59 5G : ओप्पो का सस्ता स्मार्टफोन, जानिए क्या हैं फीचर्स - Oppo A59 5G launched in India: Check price, specifications and features
OPPO A59 5G Launched in India : ओप्पो ने अपना लो बजट स्मार्टफोन A59 5G लॉन्च कर दिया है। स्टाइलिश लुक वाले इस मोबाइल में 6.56 इंच FHD+ डिस्प्ले और 13MP कैमरे के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। 720 निट्स तक की ब्राइटनेस के साथ 6.56 इंच की HD+ डिस्प्ले स्मार्टफोन में दी गई है, जो ​वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल पर बनी है। ये 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट पर काम करती है।

कीमत की बात करें तो स्मार्टफोन के बेस मॉडल 4GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपए है। फोन के बड़े वैरिएंट 6GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 16,999 रुपए है।

इस ओपो मोबाइल में सिल्क गोल्ड और स्टार ब्लैक कलर ऑप्शन मिलेंगे। स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो फोटोग्राफी के लिए ओप्पो A59 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है।

रियर पैनल पर LED फ्लैश और f.2.2 अपर्चर के साथ 13 मेगापिक्सल (MP) प्राइमरी सेंसर और af/2.4 अपर्चर के साथ 2MP बोका लेंस मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।  पावर बैकअप के लिए ओप्पो A59 5G फोन में 33 वॉट का सूपरवूक चार्जर 5,000 mAh बैटरी दी गई है।

OPPO A59 5G एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड कलर OS के साथ लॉन्च हुआ है, जिसे प्रोसेस करने के लिए 7 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बनी मीडियाटेक ​डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दी गई है।

यह आक्टाकोर प्रोसेसर 2.2 गीगाहर्ट्ज तक की क्लॉक स्पीड पर रन कर सकता है। ग्राफिक्स के लिए इसमें माली-G57 GPU मिलता है। OPPO A59 5G  4GB और 6GB रैम सपोर्ट करता है।

इसमें 6GB रैम एक्सटेंशन टेक्नोलॉजी भी दी गई है। इससे मोबाइल को 12GB रैम की पावर मिलती है। यह स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है, जिसे SD कार्ड की सहायता से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।