सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lenovo smartphone
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अक्टूबर 2016 (22:30 IST)

लेनोवो ने लांच किए शानदार स्मार्ट फोन

लेनोवो ने लांच किए शानदार स्मार्ट फोन - Lenovo smartphone
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी लेनोवो ने भारतीय बाजार में अपने मोटोरोला ब्रांड के तहत दो नए फोन मोटो जेड और मोटो जेड प्ले पेश किए हैं। कंपनी ने बताया कि इन दोनों फोन के माध्यम से वह प्रीमियम श्रेणी (20,000 रुपए से ऊपर की कीमत) में अपनी उपस्थिति बढ़ाएगी। कंपनी ने मोटो जेड की कीमत 39,999 रुपए और मोटो जेड प्ले की कीमत 24,999 रुपए रखी है। इन दोनों फोन की बिक्री अमेजन और फ्लिपकार्ट पर 17 अक्टूबर से शुरू होगी।
इन दोनों फोन के साथ कंपनी विभिन्न तरह के मॉड (फोन के साथ जोड़े जाने वाले अन्य उपकरण) उपलब्ध करा रही है जिनकी कीमत 5,999 रुपए से 19,999 रुपए के बीच है। यह मॉड फोन की बैटरी लाइफ, आवाज, कैमरा गुणवत्ता को बढ़ाने का काम करते हैं। कंपनी ने इन मॉड के विकास पर करीब 10 लाख डॉलर का निवेश किया है।
 
इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सह-अध्यक्ष (मोबाइल कारोबार समूह) अयमार डे लेंक्यूएसैंग ने पत्रकारों से कहा कि हम भारत में दूसरे स्थान पर नहीं रहना चाहते बल्कि हम स्मार्टफोन बाजार में पहले स्थान पर आना चाहते हैं।
ये भी पढ़ें
शहीदों के अपमान पर ओमपुरी के खिलाफ शिकायत दर्ज