मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Infinix NOTE 12i with MediaTek Helio G85 SoC, 50MP primary camera launched in India: price, specifications
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जनवरी 2023 (18:04 IST)

Infinix Note 12i : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ...

Infinix Note 12i : 5000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला सस्ता स्मार्टफोन, कीमत सिर्फ... - Infinix NOTE 12i with MediaTek Helio G85 SoC, 50MP primary camera launched in India: price, specifications
इनफिनिक्स ने Infinix Note 12i को लॉन्च कर दिया है। खास फीचर्स की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। जानिए फोन की कीमत और अन्य फीचर्स के बारे में-
   
Infinix Note 12i में 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। इसका रेजोल्यूशन Full HD+, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। इस फोन में MediaTek Dimensity G85 SoC है, जिसके साथ Mali G52 GPU है। स्टोरेज के लिए इसमें 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
 
क्या है कीमत : Infinix Note 12i  की कीमत मात्र 9,999 रुपए है। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 30 जनवरी से उपलब्ध होगा। यह फोन Metaverse Blue और Force Black ऑप्शन में आएगा।
 
ये फीचर्स भी बनाते हैं खास : यह स्मार्टफोन Android 12 पर बेस्ड XOS 12 पर काम करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, 2 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, डीटीएस ऑडियो सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर, ब्लूटूथ 5.0 और 3GB वर्चुअल RAM स्मार्टफोन में दी गई है।