शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. book smartphone online, take delivery from shop near home
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 मई 2020 (15:15 IST)

बड़ी खबर, ऑनलाइन बुक कराओ स्मार्टफोन, घर के पास की दुकान से मिलेगी डिलिवरी

बड़ी खबर, ऑनलाइन बुक कराओ स्मार्टफोन, घर के पास की दुकान से मिलेगी डिलिवरी - book smartphone online, take delivery from shop near home
नई दिल्ली। स्मार्टफोन कंपनी टेक्नो ने अपने ग्राहकों को फोन की डिलिवरी के लिए एक नई पहल शुरू की है। इसके तहत ग्राहक स्मार्टफोन की बुकिंग ऑनलाइन कर सकेंगे और उनके हैंडसेट की आपूर्ति पास-पड़ोस की खुदरा दुकानों में की जाएगी।

इसके साथ ही ट्रांजिसन समूह की कंपनी ने कहा कि वह सरकार के नियमनों के अनुसार अपने नोएडा कारखाने में फिर परिचालन शुरू करेगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि इस नए मॉडल से टेक्नो के नेटवर्क के ऑफलाइन रिटेलरों को अपने कारोबार में मदद मिलेगी। इससे उपभोक्ताओं के पास घर में सुरक्षित रहकर अपनी पसंद का उत्पाद चुनने की सुविधा होगी।

बयान में कहा गया है कि ग्राहक टेक्नो की वेबसाइट के जरिये अपनी पसंद की दुकान पर जा सकेंगे। उन्हें उसका पिनकोड ब्योरा देना होगा। ग्राहकों को उनका उत्पाद घर के नजदीक के रिटेलर के पास मिल सकेगा।

कंपनी ने कहा कि इस विशिष्ट पहल के जरिये ग्राहक घर बैठकर अपने नजदीक के रिटेलर के पास ऑर्डर बुक कर सकेंगे। सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत बनाए गए जोन के हिसाब से आर्डर की आपूर्ति 24 घंटे में हो जाएगी। इसके लिए उपभोक्ताओं से कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर : भोपाल रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के LPG टैंकर में रिसाव से हड़कंप