शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. मीडिया दुनिया
  3. मीडिया खबर
  4. Alok Tomar Journlist
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 मई 2016 (12:34 IST)

आलोक तोमर की स्मृति में स्वर्ण पदक, समारोह 28 को

आलोक तोमर की स्मृति में स्वर्ण पदक, समारोह 28 को - Alok Tomar Journlist
लखनऊ। वरिष्ठ पत्रकार आलोक तोमर की याद में लखनऊ की डॉ. शकुंतला मिश्रा नेशनल रिहेबिलिटेशन यूनिवर्सिटी स्वर्ण पदक शुरू करने जा रही है, जो कि एमए टॉपर को दिया जाएगा।
 

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. निशीथ राय ने बताया कि दीक्षांत समारोह 28 मई को सुबह 10.45 बजे यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में होगा। समारोह की अध्यक्षता उत्तरप्रदेश के राज्यपाल राम नाईक करेंगे। सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस दीपक मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। केंद्रीय मंत्री साहबसिंह सैनी विशिष्ट अतिथि होंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश के भिंड में जन्मे आलोक तोमर की पहचान 1984 में हुए सिंख दंगों के दौरान की गई उनकी आक्रामक रिपोर्टिंग से बनी थी। तोमर को भाषा के साथ नए प्रयोग और जमीनी मुद्दों को उठाने लिए जाना जाता था। 
ये भी पढ़ें
चाबहार समझौता, चीन-पाक धुरी को माकूल जवाब