मकर संक्रांति पर सूर्य का प्रवेश मकर राशि में होता है और इसका हर राशि पर भी गहरा प्रभाव पड़ता है। इसलिए यह बहुत जरूरी है कि आप दान से पहले जान लें कि कौन सा दान आपके लिए फलदायी साबित होगा।
मेष-गुड़, चिक्की, तिल का दान देना चाहिए।
वृषभ-सफेद कपड़े और सफ़ेद तिल का दान करना उपयुक्त रहेगा।
मिथुन-मूंग दाल,चावल और कंबल का दान करें।
कर्क-चांदी,चावल और सफेद वस्त्र का दान देना उचित है।
सिंह-तांबा और सोने के मोती दान करने चाहिए।
कन्या-चावल, हरे मूंग या हरे कपड़े का दान देना चाहिए।
तुला-हीरे, चीनी या कंबल का देना चाहिए।
वृश्चिक-मूंगा, लाल कपड़ा और काला तिल दान करना चाहिए।
धनु-वस्त्र, चावल, तिल और गुड़ का दान करना चाहिए।
मकर-गुड़, चावल और तिल दान करने चाहिए।
कुंभ-काला कपड़ा, काली उड़द, खिचड़ी और तिल का दान चाहिए।
मीन-रेशमी कपड़ा, चने की दाल, चावल और तिल दान देने चाहिए।