दुर्लभ योग में मनाई जाएगी मकर संक्रांति, सिर्फ 1 शब्द में जानिए 12 राशियों पर असर
इस बार मकर सक्रांति पर्व 14 जनवरी गुरुवार को दुर्लभ योग में मनाया जाएगा।
इस दिन सुबह 7.47 बजे सूर्यदेव मकर राशि में प्रवेश करेंगे। मकर सक्रांति का पुण्यकाल सुबह 7.47 से रात्रि 11.47 बजे तक रहेगा।
ज्यतिषियों के अनुसार यह सक्रांति पश्चिम दिशा से आ रही है। इस बार सूर्य के राशि बदलते ही मकर राशि में सूर्य के साथ चंद्रमा, बुध, गुरु और शनि होने से पंचग्रही योग बनेगा। ग्रहों की यह युति बड़े राजनीतिक और सामाजिक बदलाव लाने का ज्योतिषीय संकेत दे रही है।
संक्रांति का 12 राशियों पर असर
मेष- सुखदायक,
वृष-धर्म में कमी,
मिथुन-कष्टदायक,
कर्क- पीड़ाकारक,
सिंह- शत्रुनाश,
कन्या- कष्टदायक,
तुला- हानिकारक,
वृश्चिक- धन लाभ,
धनु- राजभय,
मकर- विजय प्राप्ति,
कुंभ- खुशियों का आगमन,
मीन-धन लाभ।
मकर संक्रांति का क्या होगा 12 राशियों पर असर, डालते हैं एक नजर
आपकी राशि का सूर्य नाम कौन सा है,सफलता के लिए जरूर पढ़ें
मकर संक्रांति के दिन राशि अनुसार ऐसे करें पूजन, 14 सौ गुना मिलेगा फल