शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. मकर संक्रां‍ति
  4. Kite-flying Safety Important Rules
Written By

पतंगबाजी करते समय रखें ये सावधानियां...

पतंगबाजी करते समय रखें ये सावधानियां... - Kite-flying Safety Important Rules
मकर संक्रांति का त्योहार तिल-गुड़ और पतंगबाजी के बिना अधूरा है। धार्मिक शास्त्रों के  अनुसार मकर संक्रांति के मौके पर तिल-गुड़ की मिठाई और पतंग उड़ाने की भी परंपरा है।  कई राज्यों में मकर संक्रांति के दौरान पतंग महोत्सव का आयोजन किया जाता है।

इस  मौके पर बच्चों से लेकर बड़े सभी पतंगबाजी करते हैं और पतंगबाजी के दौरान पूरा  आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर जाता है। लेकिन पतंग उड़ाने के साथ-साथ हमें अपने  और दूसरों के भी स्वास्थ्य का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी है ताकि कोई हानि न हो। आइए जानें पतंगबाजी करते समय कौन-कौन-सी सावधानियां अति आवश्यक हैं-