गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. shivsena mla sanjay gaikwad controversial statement on voters
Last Modified: गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (15:35 IST)

शिवसेना विधायक के बिगड़े बोल, शराब, मटन के लिए बिक गए वोटर्स, आपसे अच्छी तो वेश्या

sanjay gaikwad
Maharashtra News: एकनाथ शिंदे की शिवसेना से विधायक संजय गायकवाड ने एक विवादित बयान देते हुए वोट न देने वालों को वेश्या बताया। उन्होंने बुलढाणा में एक चुनावी सभा में कहा कि यहां के मतदाता 2 हजार रुपए, शराब और मटन के लिए बिक गए। आपसे अच्छी तो वेश्या है। संजय गायकवाड़ का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 
 
गायकवाड ने कहा कि आप एक वोट मुझे नहीं दे सकतें है। उन्होंने वेश्या शब्द का इस्तेमाल करते हुए कहा सिर्फ शराब, मटन और पैसा लेकर वोट करते हैं। 2-5 हजार में बिक गए। इनसे तो वेश्या अच्छी है।
 
उन्होंने कहा कि ये विधायक आपकी बेटियों का कल्याण करने का प्रयास कर रहा है, इस विधानसभा क्षेत्र का विकास करने का प्रयास कर रहा है। इसमें मेरा कोई स्वार्थ नहीं है, लेकिन ये कह रहे हैं कि संजय गायकवाड को चुनाव में हरा देंगे। सोचो अगर मैं हार गया होता तो क्या ये सारे प्रोजेक्ट हुए होते या हो सकते थे?
उन्होंने मुस्लिम समुदाय पर भी सीधा निशाना साधते हुए उनके धार्मिक फतवों और राजनीतिक निर्णयों पर सवाल उठाए। गायकवाड़ ने कहा कि कहां से तुम्हारे फतवे आते, क्या वोटिंग करते, क्या डरपोक लोग हो तुम? मेरा मुस्लिम समाज से खुला सवाल है। जो लोग फतवे निकालते उनसे बोलो कि जिस पार्टी के लिए फतवे निकालते उससे कमिटमेंट करो कि कितने मुसलमानों का भला करेंगे। कितनों को रोजगार देंगे। 288 विधायकों में मुस्लिम समाज के 6 विधायक भी नहीं आते।
 
गायकवाड़ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भाजपा नेता चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा कि मतदाता ही सबकुछ है, हमें जनता के सेवक के रूप में उनके सामने नतमस्तक होना चाहिए। 
edited by : Nrapendra Gupta