मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. shivsena ubt second list of candidates
Last Updated : शनिवार, 26 अक्टूबर 2024 (08:40 IST)

शिवसेना यूबीटी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव?

शिवसेना यूबीटी ने जारी की 15 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, कौन कहां से लड़ेगा चुनाव? - shivsena ubt second list of candidates
Shivsena UBT second list : उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना यूबीटी ने 15 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। शिवडी सीट से अजय चौधरी को टिकट दिया गया है। उनका मुकाबला मनसे नेता बाला नंदगांवकर से होगा। ALSO READ: आसान नहीं है आदित्य ठाकरे की राह, वर्ली से चुनाव लड़ सकते हैं मिलिंद देवड़ा
 
भायखला से मनोज जामसुतकर पार्टी उम्मीदवार होंगे। श्रद्धा जाधव वडाला सीट से चुनाव लड़ेंगी। शिवसेना यूबीटी ने धुले शहर से अनिल गोटे और चोपडा (अज) से राजू तडवी को टिकट दिया है।

हिंगोली से रूपाली राजेश पाटील, जळगाव शहर से जयश्री सुनील महाजन, बुलढाणा से जयश्री शेळके, दिग्रस से पवन श्यामलाल जायसवाल, और परतूर से आसाराम बोराडे को चुनावी मैदान में है। 
 
पार्टी अब तक कुल 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। शिवसेना (यूबीटी) ने 23 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इसके अनुसार, पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में वर्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है। वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे। ALSO READ: Maharashtra Election : शिवसेना UBT ने जारी की पहली लिस्ट, 65 उम्मीदवारों का किया ऐलान
 
महाराष्ट्र में 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 20 नवंबर को होंगे। 23 नवंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। 
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
महाराष्‍ट्र में क्या खत्म होगी ठाकरे परिवार की दरार, मनसे नेता ने दिया बड़ा बयान