मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024
  4. jeeshan siddique joins NCP ajit pawar, gets ticket from bandra east
Last Updated : शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2024 (09:12 IST)

NCP अजित पवार गुट में शामिल हुए जिशान सिद्दीकी, बांद्रा पूर्व से लड़ेंगे चुनाव

zeeshan siddique
Maharashtra elections : महाराष्‍ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी शुक्रवार को एनसीपी अजित पवार में शामिल हो गए। वे बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। 
 
मुंबई यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी आज सुबह NCP में शामिल हुए। कांग्रेस से निष्कासित जीशान के एनसीपी में शामिल होने के तुरंत बाद पार्टी ने उन्हें बांद्रा ईस्ट से उम्मीदवार घोषित कर दिया।
 
जीशान पहले भी बांद्रा ईस्ट सीट से विधायक चुने जा चुके हैं। इस विधानसभा सीट पर उनका मुकाबला शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के नेता वरुण देसाई से होगा। 
 
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को जीशान के दफ्तर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी।
 
हाल ही में जीशान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपनी पोस्ट में कहा था कि उन्होंने हमेशा के लिए मेरे पिता का मुंह बंद कर दिया। लेकिन वे भूल गए- वह एक शेर थे और मैं उनकी दहाड़ को अपने भीतर रखता हूं, उनकी लड़ाई मेरी रगों में है। वह न्याय के लिए खड़े हुए, बदलाव के लिए लड़े और अडिग साहस के साथ तूफानों का सामना किया।
Edited by : Nrapendra Gupta  
ये भी पढ़ें
मधु कोड़ा को कोयला घोटाले में नहीं मिली राहत, लड़ना चाहते थे चुनाव