महाकालेश्वर आने वाले श्रद्धालुओं को लगाई जाएगी वैक्सीन
उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में भगवान महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन दर्शन के लिए आने वाले दर्शनार्थियों का कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जाएगा।
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और कोविड के नियमों का पालन करते हुए महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए शंख द्वार के पास फेसिलिटी सेंटर में वैक्सीनेशन की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं का वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट जांचा जाएगा। जिन श्रद्धालुओं को प्रथम या द्वितीय वैक्सीन का डोज नहीं लगा है, तो ऐसे श्रद्धालुओं का वैक्सीनेशन किया जाकर दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा।(वार्ता)