शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. PM Modi and President Biden to meet before Quad Summit
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 सितम्बर 2021 (07:26 IST)

क्वाड से पहले भी बाइडन के साथ पीएम मोदी की बैठक!

क्वाड से पहले भी बाइडन के साथ पीएम मोदी की बैठक! - PM Modi and President Biden to meet before Quad Summit
नई दिल्ली। क्वाड देशों की बैठक से पहले पीएम मोदी अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन के साथ बड़ी बैठक कर सकते हैं। इसमें अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर बड़ी चर्चा हो सकती है। क्वाड देशों की बैठक 24 सितंबर से शुरू हो रही है।
 
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी और बाइडेन के बीच व्हाइट हाउस में द्विपक्षिय चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी को साझेदारों ऑस्ट्रेलिया और जापान के साथ 23 सितंबबर को द्विपक्षीय बैठक करेंगे।
 
पीएम मोदी 24 सितंबर को पहले अमेरिकी की उप-राष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके बाद वे बाइडेन से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वे क्वाड बैठक में शामिल होंगे। 
 
उल्लेखनीय है कि भारत पहले ही क्वाड समूह में शामिल सभी साझेदारों से 2+2 वार्ता कर चुका है। 11 सितंबर को दिल्ली में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बैठक हुई थी।
ये भी पढ़ें
Live Updates : देश में कोरोना के 30,570 नए मामले, 431 लोगों की मौत