MP : खुले में मांस-अंडे की दुकानों पर होगी सख्ती, CM मोहन यादव का एक और फरमान
Chief Minister Mohan Yadav : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही मोहन यादव एक्शन में आ गए हैं। मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद ही मोहन यादव ने कहा कि खुले में मांस और अंडे की बिक्री पर सख्ती होगी। मोहन सरकार खुले में मांस की बिक्री पर नियम लाएगी। मोहन यादव ने कहा कि हमने आज कैबिनेट बैठक में खुले में मांस की बिक्री का मुद्दा उठाया है और इसके लिए नियम लाने का प्रस्ताव रखा है।
कुर्सी संभालने के बाद मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने धार्मिक स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के अनियंत्रित उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने अपना पहला आदेश जारी कर दिया हैं। आदेश के अनुसार, मध्यप्रदेश में धर्मगुरुओं से समन्वय स्थापित करके लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे। एजेंसियां