मध्यप्रदेश में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बोले गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, बाजार भी नहीं होंगे बंद,
कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों को खुली जेल भेजने पर विचार
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के ऑउट ऑफ कंट्रोल होने के बाद एक बार फिर नए सिरे से पाबंदी लगाई जाने लगी है। इस बीच सोशल मीडिया पर प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद कराए जाने की खबरें भी खूब वायरल हो रही है। जिसके चलते लोगों में एक भय और भ्रम का माहौल बन रहा है। आज खुद प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इन तरह की सभी खबरों को खारिज करते हुए कहा कि वर्तमान में प्रदेश में लॉकडाउन और बाजार बंद करने का कोई भी प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है और लोगों को किसी भी प्रकार के भ्रम में नहीं पड़ना चाहिए। उन्होंने मीडिया और लोगों से भी अनुरोध किया कि लॉकडाउन को लेकर किसी भी प्रकार के भ्रम को तुरंत दूर करें।
इसके साथ ही गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन कराने के लिए उल्लंघन करने वालों को खुली जेल में भेजने और मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही सरकार ने भीड़ भरे आयोजनों पर पहले ही रोक लगा दी है।
सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक शादी समारोह में अब 250 से ज्यादा लोग नहीं शामिल हो सकेंगे। वहीं उठावना और अंतिम संस्कार में केवल 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे।
इसके साथ स्कूल 50 फीसदी उपस्थित के साथ चलेंगे। वहीं राज्य में नाइट कर्फ्यू चलता रहेगा। इसके साथ मुख्यमंत्री ने लोगों से वैक्सीन का दोनों डोज लगवाने की अपील की। उन्होंने लोगों को मास्क के लिए प्रेरित करें। सोशल डिस्टेंसिंग एवं अन्य सावधानियां रखें।