• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Swine Flu, Swine flu in Jabalpur
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 अक्टूबर 2017 (17:14 IST)

जबलपुर में स्वाइन फ्लू से अब तक 26 की मौत

जबलपुर में स्वाइन फ्लू से अब तक 26 की मौत - Swine Flu, Swine flu in Jabalpur
जबलपुर। मध्यप्रदेश के महाकौशल अंचल में आने वाले जबलपुर जिले में स्वाइन फ्लू से अभी तक 26 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इस वर्ष 246 व्यक्तियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 86 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया था।
   
शासकीय मेडिकल अस्पताल के डॉ. दीपक बरकड़े के अनुसार, जिले में अभी तक 26 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीमारी से पीड़ित अभी दो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। इस वर्ष 246 व्यक्तियों के सेंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 86 मरीजों में स्वाइन फ्लू पाया गया था और इनमें से 26 मरीजों की मौत हो गई। 
   
उन्होंने बताया कि स्वाइल फ्लू का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है। विगत दिवस भेजे गए अधिकांश सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
बीएचयू छात्रा को पशु तस्करों को पकड़वाना पड़ा महंगा