शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Statement of Chief Minister Chouhan and Home Minister regarding law and order
Last Updated : गुरुवार, 26 अगस्त 2021 (23:39 IST)

देश विरोधियों को MP में कुचल दिया जाएगा, इंदौर में बोले शिवराज, कानून व्यवस्था पर अफसरों के साथ मंथन

देश विरोधियों को MP में कुचल दिया जाएगा, इंदौर में बोले शिवराज, कानून व्यवस्था पर अफसरों के साथ मंथन - Statement of Chief Minister Chouhan and Home Minister regarding law and order
भोपाल। पिछले दिनों इंदौर और उज्जैन में कानून व्यवस्था को लेकर जुड़ी 2 बड़ी घटनाओं के बाद अब सरकार एक्शन में नजर आ रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज इंदौर में इंदौर और उज्जैन संभाग के अफसरों के साथ कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी समीक्षा बैठक की।

बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ शब्दों में कहा कि देश विरोधी नारे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और अगर कोई देश के विरोध में बात करेगा तो उसको कुचल दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कोई देश के खिलाफ सोचता है या ऐसी सोच रखता है तो उसको किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं पीएफई और एसडीपाई जैसे संगठनों को लेकर कहा कि उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं,  ऐसे तत्व मध्यप्रदेश में पनपने नहीं दिए जाएंगे।
वहीं इंदौर में पिछले दिनों नकली शराब से हुई मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार गैंगस्टर एक्ट जैसा कानून लाने जा रही जिसमें संगठित अपराध वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में कानून व्यवस्था ‌को बनाए रखने के लिए काफी विस्तृत ‌चर्चा हुई और जिसके आधार पर अब एक्शन लिया‌‌ जाएगा।
उधर मालवा अंचल में लगातार देश विरोधी तत्वों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मालवा को लेकर रणनीति बनी हुई है। किसी भी तरह की तालिबानी संस्कृति को विकसित नहीं होने दिया जाएगा।

गौरतलब है कि पिछले दिनों उज्जैन में देश विरोधी नारों को लेकर कथित वीडियो वायरल होने और इंदौर में चूड़ी बेचने वाले युवक की भीड़ की ओर से पिटाई के तूल पकड़ने के बाद गुरूवार को मुख्यमंत्री और गृहमंत्री ने इंदौर और उज्जैन संभाग के अफसरों के साथ कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
ये भी पढ़ें
Live : काबुल एयरपोर्ट के बाहर धमाके, 40 की मौत, 120 से ज्यादा घायल