शनिवार, 19 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj Singh Chauhan, Congress, BJP
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 23 मार्च 2018 (18:38 IST)

फेसबुक के बहाने शिवराज ने कसा कांग्रेस पर तंज

Shivraj Singh Chauhan
भोपाल। फेसबुक से डाटा चोरी मामले में केंद्रीय सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद के कांग्रेस को घेरने के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी तंज कसते हुए कांग्रेस को घेरा है। चौहान ने अपने ट्वीट में कहा है- 'आप चाहे जितना भी पब्लिक का डेटा चुराकर वोटों की हेराफेरी की कोशिश कर लीजिए... पर हमने जो जनता का दिल चुराया है, उसकी हेराफेरी कैसे करोगे?'


भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस के फेसबुक से डाटा चोरी करने एवं चुनावों को प्रभावित करने के आरोपों से घिरी कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका से संबंध हैं। प्रसाद ने बुधवार को दिल्ली में संवाददाताओं से कहा था कि आखिर कांग्रेस में मन में ऐसी कंपनियों के प्रति प्रेम कैसे उमड़ रहा है?

उन्होंने वैश्विक मीडिया में कैम्ब्रिज एनालिटिका को लेकर आईं रिपोर्टों का हवाला देते हुए कहा था कि इस कंपनी ने स्वयं दावा किया है कि उसने अमेरिका, केन्या और नाइजीरिया सहित अनेक देशों के चुनावों को प्रभावित किया है। उन्होंने कर्नाटक में आगामी चुनावों के संदर्भ में पूछा था कि क्या कांग्रेस पार्टी ने इनसे कोई डाटा का सौदा किया है?

हालांकि कांग्रेस ने इन आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि भाजपा इस मामले के माध्यम से इराक में 39 भारतीयों की मौत तथा अनुसूचित जाति तथा जनजाति (एससी/एसटी) मामले में उच्चतम न्यायालय के फैसले से जनता का ध्यान हटाने की कोशिश में है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
भारत के साथ 'शांतिपूर्ण' रिश्ते चाहता है पाकिस्तान