• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Shivraj big statement regarding the post of Chief Minister
Last Modified: शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 (23:03 IST)

शिवराज बोले, अपन रिजेक्टेड नहीं, जनता का मामा-मामा करना यही मेरी असली दौलत

शिवराज बोले, अपन रिजेक्टेड नहीं, जनता का मामा-मामा करना यही मेरी असली दौलत - Shivraj big statement regarding the post of Chief Minister
भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दर्द एक बार फिर छलका है। शुक्रवार को पुणे में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा वह फॉर्मर चीफ मिनिस्टर, लेकिन अपन रिजेक्टेड नहीं हैं। शिवराज ने कहा कि मुझे कहा फॉर्मर चीफ मिनिस्टर, लेकिन अपन रिजेक्टेड नहीं हैं। अपन छोड़ के भी आए तो ऐसे आए कि हर जगह जनता का स्नेह और प्यार मिलता है। लोग मामा मामा करते है, यही अपनी असली दौलत है। छोड़ दिया इसका मतलब ये नहीं है कि राजनीति नहीं करुंगा। मेरी राजनीति किसी पद के लिए नहीं, बड़े लक्ष्य के लिए है।

तय किया कि पार्टी को जिताऊंगा-पुणे की एमआईटी युनिवर्सिटी में स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत पर कहा कि  विधानसभा चुनावों में कई चुनावी विश्लेषकों ने कहा था कि, मध्यप्रदेश में भाजपा नहीं जीतेगी। कांग्रेस ने घोषणा की थी कि क्लीन स्वीप करेंगे। मैंने तय किया कि किसी भी कीमत पर मैं पार्टी को जिताऊंगा, कोई ताकत मुझे जीतने से नहीं रोक सकती। एक संकल्प पैदा हुआ और उसके अनुरूप काम किया। जब परिणाम आए, तब कांग्रेस ने नहीं, भाजपा ने क्लीन स्वीप किया। सबसे ज़्यादा वोट आए और सबसे शानदार सीटें आईं।

एक क्षेत्र से 11 बार चुनाव जीता-पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मैं अहंकार की बातें नहीं बोल रहा, मैं लड़ता हूं एक क्षेत्र से, अब तक मैं 11-12 चुनाव लड़ चुका हूं। एक चुनाव मुझे पार्टी ने लड़ाया था, दिग्विजय सिंह के खिलाफ, तब वह मुख्यमंत्री हुआ करते थे, लेकिन मैं उनके खिलाफ भी चुनाव लड़ने पहुंच गया। उन्होंने कहा कि, मैं एक ही क्षेत्र से 11 बार जीता हूं और आज कोई मेरे क्षेत्र में जाकर देख लें मैं चुनाव में प्रचार करने नहीं जाता, एक दिन पहले फॉर्म भरने निकलता हूं तो गांव की जनता आती है मुझे थैली भेंट करती है। जिसमें पैसे और सूची होती है कि, रामलाल के 100 रुपए, श्यामलाल के 200 रुपए और उन पैसों से मैं चुनाव लड़ता हूं। ईमानदारी से काम करो तो जनता साथ देगी।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि मैं राजनीति में आया एमएलए बना, सांसद बना और मुख्यमंत्री बना तो लाखों मास मैरिज हर साल होती हैं। आप अगर ऊपर जाते हैं और आवाज देते हैं तो वह सारी दुनिया को सुनाई देती है और इसलिए आज मैं एमआईटी यूनिवर्सिटी के इस कार्यक्रम में आह्वान करने आया हूं कि, राजनीति में आने से डरो मत आगे बढ़ो। आओ अगर तुम नहीं आओगे तो कौन आएगा बेईमान, अगर हम बेईमान नहीं है, हम अच्छे हैं, हम ईमानदार हैं, हम कर्मठ हैं, हम चरित्रवान हैं, हम देशभक्त हैं, हम राजनीति छोड़ दें तो क्या केवल चोरी करने वालों के लिए राजनीति सौप दें। क्या उनके जिम्मे सारे राजनीतिक अधिकार सौंपे जाएंगे और इसलिए मैं कह रहा हूं लीड करो, तुम लीड कर सकते हो क्योंकि तुम अनंत शक्तियों के भंडार हो।

पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, आज-कल दूसरे तरह के नेता भी हैं जो पॉलिटिक्स को ही करियर मान लेते हैं। उन्हें लगता है कि, यही करियर है अच्छे कपड़े पहनकर कुर्ता-पजामा और राजनीति करने का प्रयास करते हैं। राजनीति में आना चाहिए, मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूँ कि, कई बार लोग सोचते हैं कि हम क्या करेंगे राजनीति में आकार, ये तो बेकार काम है, लेकिन ये मानसिकता सभी के लिए ठीक नहीं है। क्या राजनीति में धन का प्रभाव खत्म करने के लिए तुम काम नहीं करोगे। क्या राजनीति केवल अमीरों की तिजोरी से चलेगी।
 

ये भी पढ़ें
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले आडवाणी को याद आए अटल जी