रामनवमी पर खरगोन पर बड़ा हादसा, चल समारोह की तैयारी कर रहे युवकों को जीप ने टक्कर मारी, 1 की मौत, 6 घायल
खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान थाना क्षेत्र के चित्तौड़गढ़ भुसावल राजमार्ग पर स्थित ग्राम बनहेर में शराब परिवहन कर रही जीप रामनवमी की तैयारी कर रहे लोगों को टक्कर मार एक मकान में घुस गई। इसके चलते एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई और 6 लोग घायल हो गए।
बिस्टान की थाना प्रभारी सुनीता मुजाल्दे ने बताया कि कल रात अनियंत्रित जीप ग्राम बनहेर में एक मकान के बाहर रामनवमी के जुलूस की तैयारी कर रहे लोगों को टक्कर मारते हुए मकान में घुस गई।
घटना के चलते 28 वर्षीय विश्वजीत सिंह चौहान की मृत्यु हो गई तथा सावन, राकेश और अभिषेक घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जीप चालक समेत दो अन्य सवार भी घायल हो गए। घटना के चलते मकान की दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि समस्त घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, तथा प्रकरण दर्ज कर विवेचना आरंभ कर दी गई है।
घटना के चलते आज बनहेर में रामनवमी का जुलूस नहीं निकाला गया। आक्रोशित लोगों ने बताया कि जीप सवार शराब का सेवन किए हुए था और बड़ी मात्रा में शराब का परिवहन कर रहा था। थाना प्रभारी ने स्वीकार किया कि जीप से 60 लीटर शराब भी जब्त की गई है।
उन्होंने बताया कि आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया। मौके पर पहुंचे राजस्व अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाइश देकर शांत किया और नुकसान का पंचनामा बनाकर मृतक के परिवार को विभिन्न शासकीय योजनाओं के तहत सहायता देने का आश्वासन दिया है। Edited By : Sudhir Sharma