• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. pt pradeep mishra-injured head injury shiv puran katha cancelled in manasa
Last Modified: मनासा , सोमवार, 1 अप्रैल 2024 (17:19 IST)

गुलाल की जगह फेंका नारियल, चोटिल हुए पंडित प्रदीप मिश्रा, कथाएं निरस्त

Pradeep mishra karj mukti upay
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (pradeep mishra) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। प्रदीप मिश्रा के ब्रेन में चोट आ गई है। पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा में टोटकों और उपायों को लेकर लोगों का खूब सैलाब उमड़ता है।

इस बात का खुलासा खुद पंडित प्रदीप मिश्रा ने नीमच के मनासा में होने वाली कथा के पहले दिन किया। मीडिया खबरों के मुताबिक उन्हें डॉक्टरों ने दिमाग पर जोर नहीं देने और समय पर दवाई लेने की सलाह दी है।

इसके साथ ही होने वाली 7 दिवसीय कथा को निरस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि 29 मार्च को आष्टा में महादेव की होली में जिसमें गुलाल की जगह किसी ने नारियल फेंक दिया।

इसकी वजह से ब्रेन में परेशानी आ गई है। ब्रेन में अंदर चोट लगने के कारण सूजन आ गई है। जब तक डॉक्टर अनुमति नहीं देते, कथा कर नहीं सकते।